फुटनोट : 15 नवम्बर 1015
स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फिर ह्त्या कर ही दी आज सरे आम , आज़ाद हिन्दुस्तान के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे के ' भगवा भक्तों ' ने । मोदी सरकार सच में सहिष्णु है. अवाम भी क्या इतनी ही सहिष्णु है ?
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कामकाज के प्रति आलोचना -विरोध में फेसबुक पर लिखने वालों को ही नहीं उनके लिखे को महज़ ' लाइक ' करने वाले बच्चों तक को पुलिस यत्र -तत्र , पकड़ -धकड़ जेल ढूंस देती है.
गोडसेवादियों ने आज बाकायदा अपने वेबसाईट का श्रीगणेश कर दिया। सोशल मीडिया , भरा -पड़ा है उनके कूड़े -कचरे से।
मीडिया से बाहर और भी बहुत कुछ चल रहा है. क्या समय आ गया है!! गांधी को राष्ट्रदोही और उन्हें मारने वाले को लाइक करने वालों की तैयार फ़ौज़ की कवायद पर " राष्ट्रवादी - देशभक्त " खेमा मज़े में है. खानापूर्ती के लिए आरएसएस ने बस बयान दे दिया कि इसमें उसका हाथ नही. मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. गांधी हम शर्मिन्दा है.
Link <http://www.thehindu.com/news/national/hindu-mahasabha-launches-a-website-for-nathuram-godse/article7880713.ece >
स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फिर ह्त्या कर ही दी आज सरे आम , आज़ाद हिन्दुस्तान के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे के ' भगवा भक्तों ' ने । मोदी सरकार सच में सहिष्णु है. अवाम भी क्या इतनी ही सहिष्णु है ?
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कामकाज के प्रति आलोचना -विरोध में फेसबुक पर लिखने वालों को ही नहीं उनके लिखे को महज़ ' लाइक ' करने वाले बच्चों तक को पुलिस यत्र -तत्र , पकड़ -धकड़ जेल ढूंस देती है.
गोडसेवादियों ने आज बाकायदा अपने वेबसाईट का श्रीगणेश कर दिया। सोशल मीडिया , भरा -पड़ा है उनके कूड़े -कचरे से।
मीडिया से बाहर और भी बहुत कुछ चल रहा है. क्या समय आ गया है!! गांधी को राष्ट्रदोही और उन्हें मारने वाले को लाइक करने वालों की तैयार फ़ौज़ की कवायद पर " राष्ट्रवादी - देशभक्त " खेमा मज़े में है. खानापूर्ती के लिए आरएसएस ने बस बयान दे दिया कि इसमें उसका हाथ नही. मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. गांधी हम शर्मिन्दा है.
Link <http://www.thehindu.com/news/national/hindu-mahasabha-launches-a-website-for-nathuram-godse/article7880713.ece >
No comments:
Post a Comment